19
अलीगढ | सच्चे शूरवीर, देशभक्त, योद्धा, मातृभूमि के रखवाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर सामाजिक संस्था युवा पहल के तत्वधान में ऊँचा न स्थित ग्रीन पार्क अध्यक्ष इंजिनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने युवा के साथ उनके छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया | इंजिनियर हिमांशु और समाज सेवी प्रसून भारद्वाज ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा महाराणा प्रताप नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है उन्होंने कई सालों तक मुगलो के साथ युद्ध किया महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलो को कई बार युद्ध में भी हराया उन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना पूरा जीवन का बलिदान कर देने व महाराणा प्रताप और उनके स्वामिभक्त अश्व चेतक को कोटि-कोटि प्रणाम हैं
इस अबसर पर -प्रो दिनेश गुप्ता,पूजा,नरेन्द्र कुमार,नुसरत,मोहित शर्मा,अंशु शर्मा,राजेश कुमार, विक्रम, दिनेशकुमार, नेहा,निशा, अभिलाषा, दीपिका , आकाश, चन्दन,कुसुम, सालू आदि उपस्थित रहे |