Home ब्रेकिंग न्यूज़ अलीगढ़ : स्मार्ट सिटी अलीगढ़ नगर निगम में हो रहा बड़ा खेल, अमृत योजना हुई फ्लॉप

अलीगढ़ : स्मार्ट सिटी अलीगढ़ नगर निगम में हो रहा बड़ा खेल, अमृत योजना हुई फ्लॉप

by admin
0 comment

अलीगढ़ । सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त पेयजल कनेक्शन योजना जिसको सरकार ने अमृत योजना का नाम दिया है स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुका अलीगढ नगर निगम इस योजना की कब्र खोदने में लगा हुआ है । सरकार ने अलीगढ को स्मार्ट सिटी में शामिल किया तथा इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त पेयजल कनेक्शन अम्रत योजना के तहत शहर में बीस हज़ार कनेक्शन का लक्ष्य नगर निगम अलीगढ को दिया गया । नगर निगम अलीगढ , नगर आयुक्त अलीगढ़ व महापौर अलीगढ़ सब के सब सरकार की इस आमजन को लाभ पहुंचाने वाली योजना के प्रति उदासीन रहे । इस कारण नगर आयुक्त अलीगढ व नगर निगम अलीगढ़ ने इस योजना का कोई प्रचार प्रसार नही किया । जिसका नतीजा यह रहा की अभी तक केवल चार हज़ार कनेक्शन ही नगर निगम कर पाया है और हज़ारों की तादात में आवेदन नगर निगम अलीगढ़ में धूल फांक रहे हैं ।

शहर के जाने माने समाजसेवी शैलेश रावत के पास इस तरह की तमाम शिकायतें आ रही थीं तो उन्होंने मामले की पड़ताल की तो उनको पता चला की शहर के कोने कोने से गरीब/ मज़दूर लोगों ने इस योजना में आवेदन किया पर ठेकेदार मुफ्त कनेक्शन पर भी अवैध रूप से रुपए माँग रहे हैं और कनेक्शन नही कर रहे है ।

शैलेश रावत इस मामले पर बातचीत करने 3 दिन लगातार नगर निगम भी गये पर वहां नगर आयुक्त से मुलाक़ात नही हो पाई और जलकल महाप्रबंधक महोदय कुछ भी बता पाने की स्थिति में नही रहते हैं , उनको अम्रत योजना की जानकारी भी पूर्ण रूप से नही हैं ।
समाजसेवी शैलेश रावत का कहना है कि नगर निगम और नगर आयुक्त दोनों ही मिलकर आम जनता को लूट रहे हैं। सरकार की जनकल्याणकारी अम्रत योजना की जानकारी आमजन को नही है और ना ही नगर निगम या आयुक्त की तरफ से इस योजना की कोई जानकारी आमजन को दी गयी है । फिर भी जो जागरूक हैं वो आवेदन कर रहे हैं पर नगर निगम अलीगढ़ और उसके अधिकारी /कर्मचारी ठेकेदारों से मिलकर इस निःशुल्क काम का भी शुल्क मांग रगे हैं जो अवैध है ।

अधिकारियों से कई बार इस बारे में बात की गयी पर कोई जबाब नही मिला नगर आयुक्त केवल दीवारों को पेंट करवाकर शहर को स्मार्ट बनाना चाह रहे हैं। उनका हकीकत पर बिलकुल धयान नही हैं । उनको समझना चाहिए की वो एक स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त हैं और अलीगढ़ की जनता के लिए सरकार द्वारा दिए गए धन का वह दुरूपयोग कर रहे हैं या अपने निजी कामो में उस धन का उपयोग कर रहे हैं।जल्द ही लखनऊ व दिल्ली जा कर सम्बंधित मंत्रालयों में मैं अलीगढ नगर निगम व नगर आयुक्त की शिकायत करूँगा और इसका काला चिठ्ठा खोलूंगा।
मुख्यमंत्री से भी इनकी शिकायत जल्द ही की जायेगी तथा नगर निगम के भ्रस्टाचार की जांच की मांग की जायेगी ।

You may also like