अलीगढ़ | निकाय चुनाव में पूरे यूपी में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मेयर प्रत्याशी अधिवक्ता नेता प्रतीक चौधरी एडवोकेट ने सोमवार को बेलगाडी पर सवार होकर जनसैलाब के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया | रालोद प्रत्याशी के काफिले में दो बेलगाडी और उनपर गन्ने लेकर किसान, मजदूर और नौजवान खड़े थे | रालोद प्रत्याशी के काफिले से लोगो में कोतुहल रहा और दिनभर चर्चाएँ चलती रही | मेयर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी ने इसे पर्यावरण संरक्षण की पहल का प्रयास बताया है | रालोद कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा और वह गगनचुम्भी नारेबाजी करते रहे |
सोमवार को रालोद के मेयर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी एडवोकेट का इकोफ्रेंडली जुलूस स्वच्छता और हरियाली का सन्देश देता हुआ जीटी रोड बन्नादेवी से शुरू होकर मसूदाबाद बसस्टैंड,कठपुला, दीवानी होता हुआ तस्वीरमहल पहुंचा | बेलगाडी में गन्ना लेकर खड़े मजदूर, व्यापारी, किसान और नौजवान लोगो के आकर्षण का केंद्र रहे | राजकीय पुस्तकालय के छात्रों और दीवानी पर सैंकड़ो वकीलों ने प्रतीक चौधरी का स्वागत किया | इस दौरान नौजवान एकता, व्यापारी एकता, किसान एकता, मजदूर एकता, अधिवक्ता एकता के नारे भी लगे |
रालोद प्रत्याशी प्रतीक चौधरी ने जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, महानगर अध्यक्ष अब्दुल्लाह शेरवानी, छात्र नेता जियाउर्रहमान और प्रस्तावक उमाशंकर शर्मा के साथ आरओ बच्चू सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया|मेयर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी एड ने नामांकन के बाद कहा कि वह अलीगढ़ के मजदूरों, गरीबो, नौजवानों का प्रतिनिध्तिव करने के लिए लिए चुनाव लड़ रहे हैं | मौका मिलने पर भाजपा ने पिछले दो दशक से जो लूट नगर निगम में की है, वंचितों का हक़ मारा है उसका हिसाब लिया जायेगा | उन्होंने कहा कि शहर की मूल समस्या जलभराव , गंदगी, पानी और बड़ते टैक्स उनके चुनावी मुद्दे हैं | उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक गरीब और मजदूर को स्थायी आवास भी वह दिलवाएंगे |
इस अवसर पर रालोद नेता डॉ इरफ़ान खान, छात्र नेता जियाउर्रहमान, पूर्व प्रत्याशी ओमपाल सूर्यवंशी, कुलदीप चौधरी, युवा मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी, मनु चौधरी एड, बार एसो के पूर्व सचिव रामअवतार शर्मा एड, फहीम खान, लव बंसल एड, शैलेश रावत एड, मनु चौधरी एड,
सनी चौधरी, दुर्गेश शर्मा एड, केपी सिंह, चौ लक्ष्मण सिंह एड, लोकेन्द्र फौजदार एड, जाहिद एड, उधम सिंह एड, राजीव चौधरी एड, विजय चौधरी एड, लाट साहब एड, ब्रजकिशोर, राजीव अग्रवाल एड, मौ जावेद, अनीस चौहान एड सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे |