योगीराज : अलीगढ के खुर्र्मपुर गांव में प्रशासनिक लापरवाही से साम्प्रदायिक झड़प, मुस्लिम युवक की हत्या
अलीगढ । सूबे के सबसे संवेदनशील जिले में आने वाले अलीगढ में शनिवार को प्रशासनिक लापरवाही से जमकर बवाल हुआ । शहर से दूर थाना विजयगढ़ के खुर्रमपुर गांव के नगला मेवाती में हिन्दू – मुस्लिमो में जमकर बवाल हुआ और फायरिंग हुई । बहुसंख्यकों की ओर से हुई फायरिंग में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गयी है। एहतियातन शहर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस सतर्कता बरत रही है । गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी है । घटना के पीछे प्रशासनिक लापरवाही सामने आ रही है । प्रशासन महीनों पहले ही मामले का निस्तारण कर देता तो घटना से बचा जा सकता था ।
विवाद मस्जिद को लेकर हुआ है । बहुसंख्यकों का पक्ष है कि शौचालय उनकी जमीन पर बना है लेकिन मुस्लिम पक्ष शौचालय को मस्जिद का बता रहा है । शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे जैसे ही हिन्दू समाज के लोग शौचालय तोड़ने बिना किसी प्रशासनिक आदेश के पहुंचे तो मुस्लिम समाज भी सामने आ गया । दोनों समुदाय के लोगो मे विवाद बढ़ गया और फायरिंग हो गयी । बताया जा रहा है कि खेत और मस्जिद के बीच बने हुए शौचालय के पानी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। यह विवाद पिछले कई महीनों से चला आ रहा था। जिसको लेकर दोनों ही पक्षों ने थाने से लेकर तहसील तक दर्जनों शिकायतें की थी लेकिन कोई हल नही निकला और प्रशासन ने समझौता करा दिया । 03 माह पूर्व दोनों पक्षों में आपसी समझौता भी हुआ था।
समझौते के बावजूद आरोप है कि खेत स्वामी ओमप्रकाश शर्मा पक्ष के दर्जनों लोग ट्रैक्टर ट्रॉली स्कार्पियो, कार, बाइक आदि से शनिवार को मौके पर आ गए और गालियां देने लगे। मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया तो लाठी डंडे आदि से हमलावर हो गए। हालात ऐसे हो गए कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में गुरिल्ला युद्ध हुआ। फायरिंग में गोली लगने से हसीन(18) पुत्र बुंदे खां की मौत हो गई। जबकि घटना में हसीन पक्ष के मोहब्बत अली व अन्य लोग घायल हो गए। जबकि ओमप्रकाश की तरफ से ओमप्रकाश उसके भाई रामवीर, संतोष आदि घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि मस्जिद व उनके धर्मस्थल पर हमला किया गया है।आरोपियों ने दीवार भी तोड़ डाली है। हमलावरों में बाहरी लोग बी थे को षड्यंत्र के तहत आये थे ।साम्प्रदायिक झगड़े की सूचना से जिला मुख्यालय से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का अमला गांव पहुंचा। डीएम ऋषिकेश भाष्कर यशोद और एसएसपी राजेश पांडेय ने गांव में पहुंचकर डेरा डाल लिया । पुलिस के अनुसार गांव में हालात तनावपूर्ण लेकिन स्थिति पूरे नियंत्रण में है। मृतक हसीन के शब का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है।
रायफल और गाड़ियों से आये थे हमलावर-
खुर्र्मपुर के गांव नगला मेवाती में शनिवार सुबह गाड़ियों, बाइको से हथियारों से लैस होकर हमलावर आये थे जिन्होंने मस्जिद की संपत्ति को ढहाने का प्रयास किया । इन लोगो के पास न तो कोई कोर्ट का आदेश था और न ही कोई प्रशासनिक आदेश । मुस्लिमो ने जैसे विरोध किया तो इन लोगो ने फायरिंग कर दी । यही से हालात बिगड़ गए ।