बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

सिस्टम के भ्रष्टाचार से जंग लड़ेगा ‘हीरा’, देशभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलेगा मंच

  • November 1, 2018
  • 1 min read
सिस्टम के भ्रष्टाचार से जंग लड़ेगा ‘हीरा’, देशभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलेगा मंच

अलीगढ़ । समाज और देश के विभिन्न क्षेत्रो में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने व आम जन के मुददों पर जनहित की लडाई लड़ने के लिये अलीगढ़ के युवाओं ने नया एसोसियेशन बनाया है। एसोसियेशन का नाम हेल्थ, एजूकेशन, इन्वायरमेन्ट एण्ड रोडस एेंटी-करप्शन एसोसियेशन (हीरा) रखा है। गुरूवार को रामघाट रोड़ स्थित एक रेस्टोरेन्ट में शहर के समाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी घोषणा की। हीरा का अध्यक्ष छात्र राजनीति के चेहरे एडवोकेट जियाउर्रहमान को बनाया गया है । महासचिव आरटीआई कार्यकर्ता एड0 प्रतीक चौधरी और उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता रंजना राना को बनाया गया है। सचिव सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शैलेष रावत एडवोकेट व संयुक्त सचिव आसिफ खान एडवोकेट होगे। रंजन राना को एसोसियेशन के मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गयी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा पर्यावरण और सड़को से ही देश का विकास होता है लेकिन इन्ही क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता को उसके अधिकार नही मिल पा रहे है। ’’हीरा’’ इन क्षेत्रों में व्याप्त धॉधली व भ्रष्टाचार को उजागर करेगा। वंचित एवं गरीब तबके को उसके अधिकार दिलायेगा। उन्होंने कहा कि समाज और देश के लिए कार्य कर रहे सामाजिक कर्ताओं को एकजुट कर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाएंगे ।
https://www.youtube.com/watch?v=WQMgW2_UxOA

महासचिव एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने कहा कि हम ’’हीरा’’ के जरिये कानूनी रूप से भ्रष्टाचार के विरूद्व लडाई लडे़गे। उन्होने कहा कि इन क्षेत्रो में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलकर सच्चाई आमजन के सामने रखेगें। विधिक रूप से सड़क से लेकर उच्चतम न्यायालय तक आमजन व गरीब की आवाज उठायेगें। उन्होने कहा कि पूरे उ0 प्र0 व देश में ’’हीरा’’ से समाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर उन्हे लड़ाई का मंच दिया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष एड0 जियाउर्रहमान , महासचिव एड0 प्रतीक चौधरी , उपाध्यक्ष रंजन राना, सचिव शैलेष रावत एडवोकेट, अरबाज खान आदि मौजूद रहे।