दिल्ली पुलिस ने अलका लांबा को किया गिरफ्तार, किसानों के समर्थन में मार्च निकालने पर कार्यवाही, समर्थकों में आक्रोश
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में किसानों के समर्थन में मार्च निकालने पर कांग्रेस की प्रवक्ता और चर्चित नेता अलका लांबा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में मजनू का टीला से शहीद किसानो को श्रद्धांजलि मार्च निकाल रही थीं । अलका लांबा के साथ उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
अलका लांबा अपनी घोषणा के अनुसार जैसे ही मजनू का टीला से किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि मार्च शुरू करने पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । अलका लांबा और उनके समर्थकों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
अलका लांबा ने कहा है कि भाजपा की मोदी सरकार किसानो के साथ उठ रही हर आवाज को कुचलना चाहती है । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है ।