बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

मोदी सरकार पर बरसीं अलका लांबा, बोलीं- एक तरफ़ जवान देश के लिए कुर्बानी दे रहे हैं और दूसरी तरफ किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, धिक्कार है ऐसी संघी सरकार पर

  • January 3, 2021
  • 1 min read
मोदी सरकार पर बरसीं अलका लांबा, बोलीं- एक तरफ़ जवान देश के लिए कुर्बानी दे रहे हैं और दूसरी तरफ किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, धिक्कार है ऐसी संघी सरकार पर

नई दिल्ली । कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश और किसान आंदोलन को लेकर सियासत तेज है । भारी बारिश के बावजूद किसान मोदी सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर धरने पर जमे हुए है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है । कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सरकार को आड़े हाथ लिया है और मोदी सरकार पर पूंजीपतियों की दलाली करने का आरोप लगाया है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- एक तरफ़ जवान देश के लिए कुर्बानी दे रहे हैं और दूसरी तरफ किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, लेकिन सत्ता के दलालों को मात्र दलाली खाने और अपने पूँजीपति मित्रों को बचाने से फुर्सत कहाँ है…  धिक्कार है ऐसी संघी मोदी सरकार पर

आगे ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि- इस बार देश-वासी #तिरंगा हाथों में लेकर किसानों द्वारा आयोजित परेड में हिस्सा लेगें और गौरवान्वित मेहसूस करेगें –

एक अन्य ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने लिखा कि- अपने खून का कतरा कतरा देने वाले इस छोटे संघी से पूछो देश में सबसे पहले किसान विरोधी काले कानूनों पर अपनी मोहर लगाने का काम किसने किया था ? #AAP का दोगले चरित्र का आदमी.

वहीं एक ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- काश की सत्ता के नशे में चूर पूँजीपति मित्रों की मोदी सरकार किसानों के इस दर्द को समझ पाती, पर ऐसा हो ना सका. फ़िर भी दिल कहता है कि हमारे अन्नदाताओं का यह त्याग और बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा – अंत में जीत किसानों की ही होगी 🇮🇳🙏