बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलका लांबा का AAP पर बड़ा हमला, बोलीं- ‘BJP के नक्शेकदम पर चल रहे हैं केजरीवाल’

  • September 9, 2020
  • 1 min read
अलका लांबा का AAP पर बड़ा हमला, बोलीं- ‘BJP के नक्शेकदम पर चल रहे हैं केजरीवाल’

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस प्रवक्ता और नेता अलका लांबा ने बड़ा हमला बोला है । अलका लांबा ने ‘आप’ को भाजपा के नक्शेकदम पर चलना करार दिया है । अलका ने कहा है कि भाजपा कांग्रेस को हराने के लिए ‘आप’ को विकल्प बनाकर पेश कर रही है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- बीजेपी जहां जहां काँग्रेस को हराने की स्तिथि में नहीं दिख रही, वहाँ वहाँ वह AAP को विकल्प बना कर पेश कर रही है – सबूत –  AAP के केजरीवाल की हर उस मुद्दे पर ख़ामोशी जिन मुद्दों पर देश केंद्र की मोदी सरकार से सवाल कर रहा है, आन्दोलित है । संघ की जोड़ी से डर कर झुक गया केजरीवाल.

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- जिस काँग्रेस को BJPके नक्शे क़दम पर चलते हुए केजरीवाल डेड बता रहे हैं, उसी काँग्रेस राहुल गांधी जी ने अब तक देश से जुड़े हर मुद्दे पर मोदी सरकार को ललकारा है, AAP तो भ्रष्टाचार से लड़ने आए थे, #PMCaresFunds पर, #Rafale की कीमतों पर #AAP की चुप्पी बताती है कि कौन सही मायने में डेड है

वहीं, अलका लांबा ने दिल्ली में बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कर की घटना पर ट्वीट किया कि- अब इस पीड़ित माँ को कौन कौन मिलने जायेगा? #Modi #Kejriwal #LG #Shah, दिल्ली पुलिस कमिश्नर या राष्ट्रीय महिला आयोग ।   क्या मुआवज़ा दिया जायेगा ? मीडिया की सुर्खियों मिल पाएगी ? न्याय मिल पाएगा ? मेरी दिल्ली इतनी हैवान तो ना थी.. की 90 साल की माँ को भी नहीं बख्शा 🙁 कीड़े पड़े इन दरिंदों को.