बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

PM मोदी के कार्यक्रम पर अलका लांबा बोलीं-‘बिहार में चुनाव है, इसीलिए योजनाओं की बहार है, सावधान बिहार’

  • September 13, 2020
  • 1 min read
PM मोदी के कार्यक्रम पर अलका लांबा बोलीं-‘बिहार में चुनाव है, इसीलिए योजनाओं की बहार है, सावधान बिहार’

नई दिल्ली । पीएम मोदी द्वारा बिहार में नई परियोजनाए लांच करने पर कांग्रेस ने तंज किया है । कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है । अलका लांबा ने योजनाओं को चुनाव में लाभ लेने की कोशिश करार दिया है । उन्होंने बिहार के लोगों को सावधान किया है ।

अलका लांबा ने पीएम मोदी के यूट्यूब लाइव के फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि- बिहार में चुनाव है – बस इसीलिए योजनाओं की बहार है… सावधान बिहार

आज सुबह एक ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि- माँ बाप #मनरेगा के तहत बन रही सड़क बनाने के काम पर गए हैं, पीछे बच्चे मिलकर कुछ यूं अपना मनोरंजन कर रहे हैं.. ग़रीब के बच्चों के खेल और खिलौनों दोनों ही निराले होते हैं, जो दर्द में भी बेइंतहा ख़ुशी और सकूँ पहुँचाते हैं.

वहीं, अमित शाह को पर ट्वीट करते हुए अलका लांबा ने कहा कि- #AIIMS का कहना है कि पिछली बार डिस्चार्ज के समय दुबारा मेडिकल जांच के लिए बुलाया था, #शाह इसलिए इस बार फिर आए हैं, ठीक है, जब सब ठीक था तो अचानक रात 11 बजे सोते हुए आदमी को नींद से जगा कर जाँच के लिए बुलाये जाना,यह कहाँ तक ठीक है? क्या #AIIMS सुबह होने का इंतजार नहीं कर सकता था?

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर अलका लांबा ने कहा कि- #दिल्ली में मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में #ICU बेड और #वेंटिलेटर खाली नहीं, #केजरीवाल सरकार ने निज़ी अस्पतालों को एक नोट भेज अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया.. जब समय तैयार होने का था जब #AAP सरकार अपने फ़ेंक मॉडल के प्रचार प्रसार में लग करोड़ो खर्च कर रही थी.