बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर बोलीं अलका लांबा- ‘तब्लीगी जमात से माफी मांगो अरविंद केजरीवाल’

  • August 22, 2020
  • 1 min read
बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर बोलीं अलका लांबा- ‘तब्लीगी जमात से माफी मांगो अरविंद केजरीवाल’

नई दिल्ली । मद्रास के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा तब्लीगी जमात पर कोरोना महामारी में दर्ज की गई FIR को निरस्त करने से एकबार फिर तब्लीगी जमात चर्चाओं में है। जमातियों पर FIR के बाद लॉकडाउन में मीडिया में काफी हाईलाइट होने और दुनियाभर की सियासत होने बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार कांग्रेस के निशाने पर है।  कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने तो आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल से जमातियों से मांफी मांगने की मांग की है। अलका लांबा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- मद्रास हाईकोर्ट के बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी #TablighiJamaat पर राजनीति के तहत, उन्हें बदनाम करने के लिए दर्ज़ कारवाई गई सभी FIRs को रद्द कर दिया है, #AAP कब करेगें ?

अलका लांबा ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग करते हुए लिखा कि- Shame on you #Kejriwal #AAP…
#TablighiJamaat से माफ़ी मांगों

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- यह कभी भुलाया नहीं जा सकता कि सबसे पहले उनके खिलाफ़ FIR करवाने वाले, अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने वाले कोई और नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री,आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ही थे, जिसका बाद में BJP ने पूरे देशभर में #TablighiJamaat के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया

अलका लांबा ने एक और ट्वीट कर कहा कि- केजरीवाल सरकार द्वारा #TablighiJamaat के ख़िलाफ़ दर्ज़ कारवाई गईं सभी FIRs को मद्रास और बॉम्बे कोर्ट की तर्ज़ पर दिल्ली HC को सभी FIRs रद्द करने को लिखना चाहिए