AAP विधायक अमानतुल्लाह ने कहा- ‘ताहिर हुसैन को मिली मुस्लिम होने की सजा’ तो अलका लांबा बोलीं- ‘भाई, केजरीवाल से भी यही बात कहलवाइये’
नई दिल्ली । दिल्ली के दंगों में आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल होते ही दिल्ली में सियासी हंगामा मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ताहिर को मुस्लिम होने की सजा मिलने की बात कही है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने AAP विधायक को करारा जवाब देते हुए आईना दिखाया है ।
अमानतुल्लाह खान के जवाब में अलका लांबा ने ट्वीट किया कि – भाई, बस यही बात और ट्वीट एक बार #दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal से भी करवा दीजियेगा । आखिर दिल्ली को भी तो पता चले की #AAP सरकार भी यही सोचती है या नहीं ? कपिल मिश्रा को #BJP ने बाहर नहीं किया, केजरीवाल ने ताहिर हुसैन को किसके दबाव में बाहर किया? धोखा तो #आप के अपनों ने किया है
इससे पहले अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर ताहिर हुसैन को मुस्लिम होने की सजा मिलने की बात कही । उन्होंने ट्वीट किया कि- “दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्ज शीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों का मास्टर माइंड बनाया है, जबकि पूरा देश जनता हैं कि दंगे किसने कराये असल दंगाइयों से अभी तक पुलिस ने पूछ ताछ तक नही की, मुझे लगता है कि ताहिर हुसैन को सिर्फ मुसलमान होने की सज़ा मिली है”