भारत-चीन हिंसा : सैनिकों की शहादत छिपाने पर मोदी सरकार पर बरसीं अलका लांबा, कहा- ‘देश के साथ धोखा कर रही संघी सरकार’
नई दिल्ली । भारत- चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प के करीब 24 घंटे बाद अब 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने को खबर सामने आ रही है । न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है । वहीं दर्जनों सैनिक लापता बताये जा रहे हैं । मोदी सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट न करने से कांग्रेस नेत्री अलका लांबा में सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया है ।
अलका लांबा ने कहा है कि – “संघी सरकार देश को अंधेरे में रखें हुए है, देश के साथ धोखा कर रही है, यह अंग्रेजों के समय से गद्दार थे, हैं और रहेंगे. अभी नहीं जागे तो शायद ही कुछ खोने को बचेगा…🇮🇳🙏. दुश्मन से शिकवा हम तब करें जब अपनों के ही धोखो से बच पाएंगे। देश के #शहीदों को नमन 🇮🇳
अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि – “जो लोग अभी तक प्रधानमंत्री के ट्वीट का इंतजार कर रहे थे उन्होंने 3 जवानों के शहीद होने पर कुछ क्यों नहीं कहा, वह नहीं जानते थे कि यह बात सिर्फ मोदी जी ही जानते हैं कि 3 नहीं 20 जवान शहीद हुए हैं, आखिर किस मुंह से यह बात देश को बताते, 24घंटे इस बात को उन्होंने 56 इंच के सीने में छुपाए रखा”