पेट्रोल की रिकॉर्ड महंगाई पर बोलीं अलका लांबा- ‘BJP के साथ मिलकर आम आदमी को लूटने में लगे रहो केजरीवाल’
नई दिल्ली | देश में पेट्रोल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है | दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल रिकॉर्ड 85 रूपये 45 पैसे प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है | कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अलका लांबा ने पेट्रोल के आसमान छूटे दामों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है | अलका लांबा ने अरविन्द केजरीवाल पर भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली की जनता को लूटने का आरोप लगाया है |
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- #BJP के साथ मिलकर #दिल्ली के आम आदमी को लूटने में लगे रहो केजरीवाल…
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि – #दिल्ली वालों आँखें खोलो, #AAP #BJP दोनों सत्ता में हैं, दोनों पर भ्र्ष्टाचार के आरोप हैं,दोनों के पास एक दूसरे के ख़िलाफ़ सबूत भी हैं-जांच एजेंसियां इनके अधीन हैं- फिर भी दोनों मात्र भ्र्ष्टाचार के नाम पर प्रचार प्रसार ही करेगें, #ACB में जाकर कोई एक दूसरे के खिलाफ FIR नहीं करवाएगा
अलका लांबा ने आगे ट्वीट किया कि – #AAP BJP पर और #BJP AAP पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगा कर सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी अभी तक एक दूसरे के ख़िलाफ़ लिखित तौर पर सबूतों सहित शिकायत लेकर ना तो #ACB पहुंचा, ना ही #लोकायुक्त पहुंचा, ना ही #CBI ,क्यों ? क्या दोनों एक दूसरे को बचाना चाहते हैं ?
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि – 56 इंच का सीना #चीन को छोड़ इनसे भिड़ने चला है… हमारा #अन्नदाता लोहे के चन्ने चबाना जानता है- सावधान #संघी सरकार