अमित शाह के बंगाल दौरे पर अलका लांबा का हमला, कही ये बड़ी बात-
नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल में देश के गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने डेरा डाला हुआ है | बंगाल चुनाव को लेकर प्रतिदिन उनके कार्यक्रम हो रहे हैं | रविवार के रोड शो पर कांग्रेस प्रवक्ता और नेता अलका लांबा ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है | अलका लांबा ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा तक मांग लिया है | अलका लांबा ने अमित शाह को गैर जिम्मेदार करार दिया है |
अलका लांबा ने ट्ववीट किया कि- भाजपा नेता बंगाल या कहीं ओर राजनैतिक प्रचार प्रसार करें किसी को कोई परेशानी नहीं है, पर जब देश का गृहमंत्री सब काम और जिम्मेदारियाँ बीच में छोड़ बेहद गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए राजनैतिक प्रचार को प्राथमिकता दे तो ऐसे में उन्हें यह काम अपने पद से इस्तीफ़ा देकर करना चाहिए.
आगे अलका ने लिखा – संसद का शीतकालीन सत्र मात्र इसलिए नहीं बुलाया जा रहा कि #कोरोना होने का खतरा है, फ़िर यह सब क्या है ? ना मास्क, ना सामाजिक दूरी ? किसान सडकों पर, अर्थव्यवस्था गढ़े में, बेरोज़गारी चरम पर, मंत्रीगण इन सबके बीच अपने राजनैतिक प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं – इनके लिए देश जाए भाड़ में.
एक और ट्वीट में अलका ने कहा – निर्भया घटना के बाद जब देश में गुस्सा था, उस समय के गृहमंत्री ने एक दिन में बस दो बार कपड़े बदले और बालों को सँवारा था, उन्हें असंवेदनशील बताते हुए उनका इस्तीफा माँग लिया गया था, आज जब अन्नदाता सडकों पर है,अपनी जान दे रहा है, गृहमंत्री बंगाल में ताल पीट रहे हैं- मज़े कर रहे है.
वहीँ, एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- हमें उन सभी ग़ैर राजनैतिक बुद्धिजीवियों को काँग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आमंत्रित करना चाहिए जो बाहर बैठ कर काँग्रेस के नेतृत्व को लेकर ज्ञान बाँटते रहते हैं- ताकि उन्हें एक सदस्य के तौर पर पार्टी का नेता चुनने का अधिकार मिल सके – जो अधिकार मात्र कार्यकर्ताओं का होता है.