अंधभक्तों पर अलका लांबा का हमला, बोलीं- मोदी जी अब राम भरोसे नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम मोदी जी के भरोसे..
नई दिल्ली | अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में चर्चाओं का दौर है | भाजपा इस मौके को कैश करने में जुटी हुई है | वहीँ, सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमे पीएम मोदी को श्री राम के साथ दिखाया गया है | अलका लांबा ने एक फोटो शेयर करते हुए फोटो को श्री राम का अपमान बताया है |
अलका लांबा ने ट्विटर पर लिखा है कि- अंध-भक्तों द्वारा बनाई और ज़ारी की गई यह तस्वीर मेरी बात को सही साबित करती है, जिसमें मोदी जी अब राम भरोसे नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम मोदी जी के भरोसे दिखाए गए हैं.
शर्म अंध-भक्तों को आती नहीं – इनसे अधिक भगवान श्री राम का अपमान क्या हो सकता है ?
दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने ट्वीट किया कि – भूख से गायों की मौत हो, फिर उस पर राजनीति हो, इससे बेहतर होगा कि #दिल्ली सरकार समय रहते उचित कदम उठाए और गायों को भूख से मरने से बचाए.
एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि- आख़िर सरहदों पर और सरहदों के भीतर यह चल क्या रहा है? अब मोदी सरकार तो कुछ बताती नहीं,
सवाल पूछो तो देशद्रोही बता देती है. #RIP जवानों
राफेल के मुद्दे पर अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- भारत ने पहली बार लड़ाकू विमान खरीदे हैं ? नहीं, भारत ने पहली बार प्रचार-मंत्री(PM)चुना है.