शशांक मिश्रा | जिलाधिकारी संजय कुमार ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की भूमि एवं अन्य परिसम्पत्तियों का अभियान चलाकर उनका चिन्हांकन करने एवं उन पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण पाये जाने पर उसे हटाने के सम्बन्ध में अभियन्ताओं एवं सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये एवं उसका अनुपालन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित किये जाने को भी कहा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड इलाहाबाद को निर्देशित किया गया कि बेनी बांध, बख्शी बांध, एवं यमुना बांध नं0-1 पर अवैध कब्जा करने वाले को चिन्हित किया जाय अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड इलाहाबाद को नोडल नियुक्त करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि अतिक्रमित भूमि को शीघ्र ही कब्जा मुक्त कराया जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिशासी अभियन्ता को कड़े निर्देश दिये कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण चिन्हित कर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क कर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को अवमुक्त कराने की तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही कृत कार्यवाही से प्रत्येक सप्ताह में अवगत कराया जाय इस कार्य में लापरवाही करने वाले अभियन्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाही भी कि जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड यमुनापार, गंगापार से ट्यूबवेल चलने की स्थिति की भी जानकारी ली गयी जिसमें अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड गंगापार एवं यमुनापार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में विद्युत विभाग द्वारा लो बोल्टेज सप्लाई के कारण 50 ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी इलाहाबाद को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि लिफ्ट कैनाल के समस्त अधिशासी अभियन्ता एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ता के साथ एक संयुक्त बैठक कर समस्या का समाधान तत्काल सुनिश्चित कराया जाय।