15
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | सीएम योगी के मकसद को जिले के जिलाधिकारी जमीन पर उतारते दिख रहे हैं | प्रदेश में बड़ा सन्देश देते हुए डीएम ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है| अभियान में जिलाधिकारी संजय कुमार ने एक और बड़ी कड़ी जोड़ दी है | डीएम ने झूसी क्षेत्र खेत के छतनाग निवासी दो बड़े भूमाफिया अशोक यादव तथा बबलू उर्फ प्रमोद गिरी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दे दिए हैं जिलाधिकारी ने आज देर शाम 17 विभिन्न आपराधिक मुकदमे में लिप्त अशोक यादव की लगभग 45 लाख की संपत्ति जिसमें उसकी सफारी गाड़ी दो स्कारपियो Tata Magic स्कूटी और स्टेट बैंक का खाता शामिल है उसे कुर्क करने के आदेश देते हुए गैंगस्टर में निरुद्ध करने के आदेश दिए हैं | इसी तरह झूसी के छतनाग निवासी बबलू उर्फ प्रमोद गिरी की उसतापुर महमूदाबाद मैं 737 वर्ग मीटर हवेलिया में 158 वर्ग मीटर जमीन सफारी गाड़ी अपाचे बाइक और स्टेट बैंक का खाता सीज करते हुए लगभग ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी ने बबलू उर्फ प्रमोद गिरी भी विभिन्न अपराधिक धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज है | यह सभी भूमाफिया विभिन्न अपराधिक कार्यों के द्वारा संपत्ति अर्जित की है |
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पूर्व करछना में भी लगभग 4000 बीघा जमीन भूमाफिया के चंगुल से जिलाधिकारी के निर्देश पर मुक्त कराई गई थी जिलाधिकारी ने कहा कि इलाहाबाद में अवैध कब्जों में कोई भी जमीन भू-माफिया के कब्जे में नहीं रहने दी जाएगी तथा उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा