Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश इलाहाबाद : ‘कर्मचारी विरोधी आदेश को तत्काल वापिस ले योगी सरकार’

इलाहाबाद : ‘कर्मचारी विरोधी आदेश को तत्काल वापिस ले योगी सरकार’

by admin
0 comment
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | योगी सरकार से आजकल तमाम सरकारी कर्मचारी परेशान हो गये है  | इन दिनों लगातार विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है | बुधवार को  इलाहाबाद के जिलाध्यक्ष नरसिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, विकास भवन, पी0डब्लू0डी0 के कर्मचारियों ने 50 वर्ष की उम्र के कार्मिकों की स्क्रीनिंग एवं अनिवार्य सेवा निवृति के शासनादेश के विरोध में प्रदर्शन करते हुए शासनादेश की प्रतियों को जलाकर कर्मचारी विरोधी आदेश को तत्काल वापस करने की मांग दोहराई तथा जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता अशोक यादव, मुनौवर एज़ाज़, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सोनकर, ओ0पी0 सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, विजय श्याम तिवारी,के0के0 वर्मा, विद्याशंकर बाजपयी, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव रामू सहित बड़ी संख्या में आक्रोशित कर्मचारी उपस्थति रहे।

You may also like