15
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | जिलाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खुशरूबाग औद्यानिक एवं प्रशिक्षण केन्द्र में 21 से 25 जुलाई तक पांच दिवसीय हरियाली-पौध बिक्री मेला का आयोजन किया गया है। हरियाली मेला अपरान्ह 11 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा।
इस आयोजन का शुभारम्भ शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाली मेले के माध्यम से शहर के लोगों को कई तरह के पौधे के बारे में जानकारी मिलेगी तथा शहर में रह रहे लोग गमलों इत्यादि में पौधों को लगाकर प्राकृतिक वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग भी करेंगे। बरसात का समय पौधों को रोपित करने के लिए सबसे अच्छा समय होता है। घरों में पौधों तथा फूलों के विभिन्न रंगों और खुशबुओं से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। पेड़-पौधे प्राकृतिक रूप से हवा को शुद्ध करते हुए लोगों की आयु बढ़ाने का भी कार्य करते हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हरियाली मेले के माध्यम से शहरवासियों को पौधों के प्रति जागरूक कर उन्हें विभिन्न औषधीयगुणों के पौधों के लाभ को बताया जायेगा। इस हरियाली मेले में 150 से अधिक किस्मों के फलों तथा औषधीयगुणों वाले पौधे हैं इसके साथ ही विभिन्न खुशबुओं वाले पौधे भी हैं जिनसे पूरा घर-आंगन महक उठेगा। मेले में विभागीय दर पर पौधा मिलेगा। जिलाधिकारी ने शहरवासियों से अपील कि वे हरियाली मेले में आकर पौधों के विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी लें तथा अपने घरों में पौधों को लगाकर उसका लाभ भी लें। पौधे हरियाली बढ़ाकर हमें फल, फूल, लकड़ी, ईंधन इत्यादि उपहार भी देते हैं।
हरियाली मेले में आम की विभिन्न प्रजातियों के साथ ही लीची, संतरा, चेरी के साथ ही एडेनियम, ओवेसम, , एक्सोरा, एलोवेरा, तेजपत्ता, सतावर, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, पाम तथा रूद्राक्ष सहित अनेकों पौधे हैं जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र हैं। पीपल, बरगद, नीम के बोनसाई भी हैं।
मेले के शुभारम्भ पर मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, निदेशक डाक सेवायें सुनील कुमार राय, आरएएफ कमाण्डेंट दिनेश सिंह चंदेल, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ खुशरोबाग अतुल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि विजय सिंह, उद्यान अधीक्षक उमेशचन्द्र उत्तम, चीफ वार्डेन सिविल डिफेंस अनिल कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।