13
शशांक मिश्रा/ इलाहाबाद | तमाम बाधाओं पर आस्था सदा भारी ही पड़ी है | आज थरवई थाना क्षेत्र के पंडेश्वर नाथ धाम पडि़ला मे सावन के पहले सोमवार दिन ही रिमझिम बारिश होने के बाद भी सुबह से ही भक्तगण भगवान शंकर के दर्शन करने के लिये पडि़ला मे स्थित पंडेश्वरनाथ धाम मे पहुंच गये। और लाइन के कतारो मे खडे़ होकर भगवान शंकर पूजा अर्चना की और जल अभिषेक किया इस दौरान मंदिरों में भक्तों की काफी संख्या मे भीड़ देखने को मिली। यहाँ पर ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर मे आता है। भगवान शंकर कि पूजा अर्चना करता है। तो भगवान शंकर उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते है। जो भी भक्त की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तो कोई यहां पर निशान चाढ़ाने गाजे बाजे के साथ आता है। और कुछ भक्त यहा पर मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धा के साथ घंटा बाधने की भी परम्परा का निर्वहन करते है।
मंदिर के पुजारीयो का कहना है कि पांडव के वनवास के दौरान जब पांच पांडव यहां पर पहुंचे थे। तब पांच पांडव ने शंकर भगवान कि लिंग कि स्थापना कर पूजा अर्चना कि थी। तभी यहां पर मानता है। कि जो भी भक्त शंकर भगवान के दर्शन करने आता उस भक्त कि सभी मनोकामना पूर्ण होती है। भक्तजन यहां पर फाफामऊ गंगा नदी से जल लेकर इस मंदिर मे आते है। और भगवान शंकर का जल अभिषेक
करते है। इस मंदिर मे रूद्भा अभिषेक भी किया जाता है। सावन कि इस महीने मे थरवई थाने कि पुलिस भी सुबह से मंदिर परिसर पहुंच कर भक्तों को लाइन मे लगा कर दर्शन कराने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करती है |