Home समाज इलाहाबाद : हिंदू बहन ने मुस्लिम भाई को बांधी राखी, भाई की दुआ, ‘अल्लाह मेरी बहन की हिफाज़त फरमाना’

इलाहाबाद : हिंदू बहन ने मुस्लिम भाई को बांधी राखी, भाई की दुआ, ‘अल्लाह मेरी बहन की हिफाज़त फरमाना’

by vdarpan
0 comment

शशांक मिश्रा/ इलाहाबाद । नवाब यूसुफ रोड पर रहने वाले मोहम्मद अस्करी अपनी पांच सगी बहनो के होते हुए लगातार तीन वर्षों से मुह बोली बहन रजनी हाण्डा से राखी बंधवा रहे हैं,रोहित देश में नफरत फैलाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं,लेकिन नफरतों को दरकिनार करते और मज़हब और जात-पात के बंधन को तोड़कर भाई-बहन के प्यार को और प्रगाढ़ बनाने को मुहं बोली बहन रजनी हाण्डा ने मुस्लिम भाई मो०अस्करी की कलाई पर राखी बांधी ।

भाई ने भी दिया अपनी बहन को तोहफा और सुरक्षा का भरोसा,कहा या अल्लाह मेरी बहन की हिफाज़त फरमाना,मेरी बहन कभी दुःखी न रहे,हमेशा उसे खुश और आबाद रखना,हमारे मुल्क मे इसी तरह देश मे अमन चैन बना रहे और भाई-बहनों के एकता के सूत्र मे पिरोकर हिन्दू-मुस्लिम एक माला की तरह समान रहें।

You may also like