बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ : एसवी कालेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पर बीएड छात्रो ने लगाए भेदभाव और उत्पीड़न के आरोप, कुलपति को लिखा पत्र

  • March 3, 2021
  • 1 min read
अलीगढ : एसवी कालेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पर बीएड छात्रो ने लगाए भेदभाव और उत्पीड़न के आरोप, कुलपति को लिखा पत्र

अलीगढ | एसवी कालेज में मुस्लिम बीएड छात्र से मारपीट और धार्मिक उत्पीड़न की खबर के बाद अब अन्य छात्रों ने भी मोर्चा खोल दिया है | बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ रवेंद्र राजपूत पर जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं | बीएड के छात्रों ने आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिखकर डॉ रवेंद्र राजपूत को बीएड द्वितीय वर्ष का आंतरिक परीक्षक न बनाने की मांग की है |

बीएड के छात्रों ने कुलपति को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ रवेंद्र राजपूत ने ऑनलाइन शिक्षण के नाम पर व्हाट्सप्प ग्रुप के नाम पर मानसिक उत्पीड़न किया है और आंतरिक परीक्षा में प्रैक्टिकल के नंबर काटने की धमकी दी है | छात्रों का आरोप है कि डॉ रवेंद्र राजपूत ने शिक्षक की गरिमा के प्रतिकूल काम किया और अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भेदभाव किया है | छात्रों ने छात्र शमशेर के साथ हुई घटना की भी शिकायत की है और आंतरिक परीक्षा में खिलवाड़ होने का भय जताया है | कुलपति से छात्रों ने डॉ रवेंद्र राजपूत को आंतरिक परीक्षा से हटाने की मांग की है |

कुलपति को पत्र लिखने वाले छात्रों में सुधांशु सिंह, ब्रजेश पटेल, विकास पांडेय, सतेंद्र शुक्ल, अलोक सिंह, सुरेश, सर्वेश, जीतेन्द्र यादव, रुपेश यादव, अमरजीत पाठक, शमशेर आलम, दीपक कुमार, अमित मिश्रा, विपिन सिंह, अंकित सिंह, अविनाश कुमार आदि हैं |