ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाकर माफी मांगें अमिश देवगन : अलका लांबा

नई दिल्ली । ख्वाजा गरीब नवाज पर विवादित टिप्पणी करने पर फंसे न्यूज़ 18 के एंकर अमिश देवगन ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन ख्वाजा के अनुयायियों का आक्रोश कम नहीं हुआ है । कांग्रेस की चर्चित नेत्री अलका लांबा ने अमिश देवगन को आड़े हाथों लिया है । अलका ने अमिश देवगन को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाकर माफी मांगने की सलाह दी है । साथ ही अलका ने कहा कि एक ही गलती 10 बार होने और माफी नहीं मिलनी चाहिए ।
अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा कि – ’10 ग़लतियाँ माफ़ हो सकती हैं पर एक ही ग़लती को 10 बार करोगे तो वह ग़लती नहीं होती और उसे बिल्कुल भी माफ़ नहीं किए जाना चाहिए, उसकी सज़ा तो मिलनी ही चाहिए, ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर जाकर माफ़ी माँगों, ख़ुदा माफ़ कर दे तो गनीमत समझना, इंसानों के बस की अब यह बात नहीं’
अलका लांबा के ट्वीट से उनके मुस्लिम समर्थक काफी प्रसन्न हैं । ट्विटर पर अलका ने प्रत्येक धर्म की आवाज को बुलंद किया हुआ है ।