बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

AMU में गांधी के साथ जिन्ना की तस्वीर लगने से खलबली, मीडिया की सुर्खियों में फिर यूनिवर्सिटी

  • October 5, 2018
  • 1 min read
AMU में गांधी के साथ जिन्ना की तस्वीर लगने से खलबली, मीडिया की सुर्खियों में फिर यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ । अमुवि में एक बार फिर जिन्ना की तस्वीर को लेकर तूफान खड़ा हो गया है । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ लगा दी गई। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में लगायी गई इस फोटो को देखा गया तो खलबली मच गई हैं। इंतजामियां ने आनन-फानन में फोटो को हटवाकर लाइब्रेरियन को तलब किया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रकरण की जांच बैठा दी।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो को लेकर विवाद एक बार फिर से गहरा गया हैं। इस बार विवाद यूनियन हॉल में लगी तस्वीर को लेकर नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में आयोजित प्रदर्शनी में लगायी गई जिन्ना की फोटो को लेकर खड़ा हुआ हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर मौलाना आजादी लाइब्रेरी में गांधी प्रदर्शनी लगायी गई। इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी से सम्बंधित पुस्तकों व गांधी द्वारा एएमयू छात्रों को लिखे गए पत्रों को भी प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी का जब अवलोकन किया गया तो देखा गया कि उसमें पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो भी लगायी गई हैं। जिन्ना की यह फोटो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ लगायी गई थी। एक ही फोटो में महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना एक साथ नजर आए। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे दर्शकों ने गांधी की फोटो के साथ जिन्ना को देखा तो वह आश्चर्य में पड़ गए। देखते ही देखते यह बात पूरे कैंपस में फैल गई। इंतजामियां तक यह खबर पहुंची तो खलबली मच गई। एएमयू प्रशासन ने प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया। आनन-फानन में प्रदर्शनी से फोटो को हटाया गया। साथ ही लाइब्रेरियन को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया गया।

लाइब्रेरियन को कारण बताओ नोटिस-
यूनिवर्सिटी के पीआरओ आफिस के सदस्य प्रो शाफ़े किदवई ने बताया कि एएमयू की मौलाना आजादी लाइब्रेरी में गांधी जयंती के अवसर पर लगायी गई गांधी प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के साथ पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो भी लगा दी गई। यह बात जब विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों को मालूम हुई तो उक्त फोटो को तत्काल हटवाया गया। साथ ही इस बड़ी लापरवाही के लिए लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया गया हैं। प्रकरण की जांच भी बैठायी गई है ।

बताते चलें कि मई के जिन्ना की तस्वीर को लेकर जमकर बवाल हुआ था और देशभर में बखेड़ा खड़ा हो गया था ।