अपराधियों के निशाने पर AMU प्रोफ़ेसर, बनाई फर्जी मेल आईडी, FIR दर्ज
अलीगढ | अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को अब साइबर अपराधी निशाना बना रहे हैं | साइबर अपराधियों ने फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( #AMU) के प्रो. मोहम्मद रिजवान खान के नाम से फर्जी मेल आइडी बनाई गई। सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़िए यह है मामला-
एएमयू के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मोहम्म्मद रिजवान खान ने एसएसपी से इसकी शिकायत दी थी। डॉ. रिजवान ने कहा था कि उनके सहयोगियों को कुछ फर्जी ई-मेल प्राप्त हुए हैं। मेल को फर्जी आइडी से भेजा गया है, जो किसी शातिर ने डॉ. रिजवान के नाम से बना ली है। सेंडर में प्रोफेसर का नाम लिखा गया है। प्रोफेसर ने इसकी जांच कराने की मांग की। प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से मिली शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विदित हो चले कि पिछले हफ्ते भी एएमयू के मेडिसिन विभाग के चेयरमैन के नाम से भी इसी तरह फर्जी आइडी बनाकर अन्य लोगों को गलत मेल भेजी गईं थीं। सीओ सिविल लाइंस अनिल समानिया ने बताया कि प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल इसकी जांच में जुटी है। एक और एएमयू प्रोफेसर की फर्जी आइडी बनाई