असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनीं AMU की शोध छात्रा अंजली शर्मा, परिजनों में ख़ुशी की लहर
अलीगढ | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा अंजली शर्मा का चयन उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर हुआ है। आयोग द्वारा मनोविज्ञान के 31 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर सूची जारी की गई जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुकी अंजली पूर्व में बनस्थली विध्यापीठ (जयपुर) में प्रवक्ता के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
अंजलि के चयन पर उनके छोटे भाई व एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा व परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कपिल विहार स्थित आवास पर मुंह मीठा करवाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंजली शर्मा की बड़ी बहन गोल्डी शर्मा, जो कि चेन्नई में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, और बड़े भाई अभिषेक शर्मा, जो कि पेरिस (फ्रान्स) में प्रोफेसर हैं, ने दूरभाष के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।