बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

आतंकी भक्तो का भय, हजारों यात्रियों ने रद्द की यात्रा, दर्जनों ट्रेन रद्द

  • August 25, 2017
  • 1 min read
आतंकी भक्तो का भय, हजारों यात्रियों ने रद्द की यात्रा, दर्जनों ट्रेन रद्द

लखनऊ । पंचकूला में सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को बलात्कार के आरोप का दोषी पाए जाने के बाद पंचकुला सहित हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी में बाबा के आतंकी भक्तो ने जमकर तोड़ फोड़, आगजनी, पथराव और फायरिंग की है । भक्तो के आतंक से अब तक 40 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है तो वहीं हजारों करोड़ की संपत्ति को भक्त स्वाहा कर चुके हैं । भक्तो के आतंक का भय ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा है । नई दिल्ली से हरियाणा और पंजाब जाने वाली दर्जनों ट्रेन रद्द कर दी गयी हैं । यूपी और अन्य राज्यों से भी हजारों यात्रियों ने दहशत के चलते राजधानी एवं NCR की अपनी यात्रा टाल दी है । यात्रियों में भय का आलम यह देखा गया है कि लोग ट्रेन से ही दिल्ली और आस पास के अपने परिचितों से हालात का जायजा ले रहे हैं  । सैंकड़ो लोगो ने तो ट्रेन में बैठने के बाद अपनी यात्रा निरस्त कर दी है । ऐसा पहली बार है जब रेलवे में भी यात्रा के दौरान लोगो मे इतना भय देखा गया है ।

लखनऊ से दिल्ली को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में गाजियाबाद तक कि यात्रा कर रहे लखनऊ के अरुन बाबा के भक्तो की हिंसा से भयभीत नजर आते हैं । वह कहते हैं कि मीडिया की खबरों से थोड़ी चिंता तो थी लेकिन जरूरी काम से जाना है इसलिए यात्रा निरस्त नही कर सकते हैं ।
आपको यह भी बताते चलें कि जिस शताब्दी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग रहती थी वह आज खाली जा रही है । माना जा रहा है कि आने वाले दो दिन तक रेकवे का यही हाल रहने वाला है ।