Home ब्रेकिंग न्यूज़ सेना के कैंप पर आतंकी हमला, कई जवान घायल

सेना के कैंप पर आतंकी हमला, कई जवान घायल

by Vyavastha Darpan
0 comment

जम्मू । श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ की 182 वीं बटालियन पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में बीएसएफ के तीन और पुलिस का एक जवान घायल है, वहीं दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की। आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की।बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया है कि आतंकी एक बिल्डिंग में छिपे हुए हैं। उस बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं और चारों ओर से घेर लिया गया है। पुलिस आईजी मुनीर खान ने हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद हुमहाना जिले में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है। इससे पहले सोमवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामपुर और तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया था। इस दौरान सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था। रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि सतर्क सैनिकों ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

You may also like