अरविंद केजरीवाल ने संभाला दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने सोमवार को तीसरी बार बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सतेंद्र जैन और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी कार्यभार संभाल लिया है। दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में उनके मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंत्रिमंडल के साथ रविवार को रामलीला मैदान में शपथ ले थी।
पार्टी की पहली प्राथमिकता अपने 10 वादे वाले गारंटी कार्ड को लागू करना है। ऐसे में सरकार बड़े विभागों को बदलकर मंत्रियों को उसके कामकाज को समझने में वक्त बेकार नहीं करना चाहेगी। इसलिए वह सभी बड़े विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, वित्त, लोक निर्माण विभागों को लेकर मंत्रियों को बदलने के मूड में नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, मामूली फेरबदल को छोड़ दें तो बीती सरकार में मंत्रियों के पास जो बड़े विभाग थे वहीं रहेंगे। उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पानी की जिम्मेदारी अपने पास रखेंगे कि नहीं इसपर स्थिति साफ नहीं है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने इस बार अपने कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं किया है। सभी पुराने मंत्रियों को जगह दी गई है।
सूत्र बताते हैं कि मौजूदा कैबिनेट में दो मंत्री गोपाल राय और इमरान हुसैन के पास बीती सरकार में सबसे कम विभाग थे। इमरान हुसैन के पास सिर्फ खाद्य आपूर्ति विभाग बचा था और गोपाल राय के पास श्रम विभाग के अलावा एक और विभाग था। सरकार इन मंत्रियों की जिम्मेदारी थोड़ा बढ़ाकर दूसरे मंत्री जिनके पास काम ज्यादा है उनका बोझ कम कर सकती है। हालांकि, इसपर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेना है। पार्टी का कोई नेता इसपर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मगर वह मानते हैं कि बड़े बदलावों के लिए कोई बड़ा कारण नहीं है।