Aligarh एनकाउंटर : नौशाद-मुस्तकीम के परिवार से मिलने आ सकते हैं असदुद्दीन ओवैसी !
अलीगढ | सितम्बर माह में अलीगढ पुलिस द्वारा हरदुआगंज थाना क्षेत्र में किया गया नौशाद-मुस्तकीम का एनकाउंटर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ सकता है | मीडिया को बुलाकर किये गए एनकाउंटर की गूँज दिल्ली और लखनऊ तक पहुंची थी और राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की सुर्ख़ियों में यह मामला रहा था | मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के परिजनों ने पुलिस पर पांच दिन पहले घर से उठाकर युवकों को मारने का आरोप लगाया था | अतरौली में महीने भर तक मृतकों के परिजनों की पुलिस ने निगरानी की थी | हालाँकि सपा, रालोद और कांग्रेस के नेताओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एनकाउंटर पर सवाल उठाये थे, लेकिन दो माह बाद अब यह प्रकरण शांत हो गया है |
https://www.youtube.com/watch?v=MvVhI2Bppns
अब खबर आ रही है कि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी मृतक नौशाद-मुस्तकीम के परिवार से मिलने अलीगढ जिले के अतरौली कस्बे में आ सकते हैं | AIMIM से जुड़े सूत्रों की माने तो असदुद्दीन उवैसी ने अपनी पार्टी की अलीगढ यूनिट से संपर्क साधकर मृतकों के परिवार और एनकाउंटर से जुडी जानकारी मांगी है | खबर यह भी है कि असदुद्दीन ओवैसी ने अतरौली मृतकों के घर पहुँचने का समय और मार्ग की भी जानकारी जुटाई है | यदि असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ के अतरौली में नौशाद-मुस्तकीम के परिजनों से मिलने पहुंचे तो अलीगढ एनकाउंटर फिर सुर्ख़ियों में आ सकता है | बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता पंखुरी पाठक, सपा के प्रतिनिधमंडल, रालोद, कांग्रेस, बसपा नेताओं का हिंदुवादियों ने विरोध किया था | पंखुरी पाठक से तो अभद्रता तक की गयी थी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पार काफी वायरल हुए थे |
https://www.youtube.com/watch?v=cDdkfmOD-8o
व्यवस्था दर्पण ने जब असदुद्दीन ओवैसी के अलीगढ आगमन को लेकर AIMIM के जिलाध्यक्ष रईस अहमद से जब बात की तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है | होगा तो मीडिया को बताया जाएगा | वहीँ ओवैसी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने अलीगढ एनकाउंटर पर कहा कि हमारी पार्टी ने सबसे पहले अलीगढ एनकाउंटर को लेकर आवाज़ उठाई है, मृतकों के परिवार की इंसाफ की लड़ाई में आखिर तक साथ हैं | उन्होंने अलीगढ में असदुद्दीन ओवैसी के आगमन को लेकर पल्ला झाड लिया और ऐसे किसी कार्यक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की |