लव जिहाद पर CM योगी को असदुद्दीन ओवैसी की सलाह- ‘करें पढ़ाई या वकील से लें जानकारी’
नई दिल्ली | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद पर काननू बनाने के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में एक चुनावी रैली में उन्हें सलाह दे डाली। ओवैसी ने कहा कि योगी जी को लव जिहाद पर आर्टिकल 21 का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए। अगर जानकारी नहीं है तो अच्छे वकील से जानकारी लें। यह बातें ओवैसी ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी की चुनावी सभा के लिए अमदाबाद प्रखंड के बैरिया मदरसा में कहीं।
चुनावी सभा में ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास लेकिन यह उल्टा है। सबका साथ सबका विनाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि पन्द्रह वर्षों से बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर ठगा है। बिहार की जनता को बेहाल कर छोड़ दिया है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इस डबल इंजन की सरकार की वजह से विनाश डबल तरीके से हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विद्यालय हैं लेकिन शिक्षक नहीं, अस्पताल हैं लेकिन डॉक्टर व दवा नहीं है। पन्द्रह वर्षों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा गया है। यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। लेकिन यहां न तो सड़क है न ही पुल। जनता जिल्लत की जीवन जी रही है। ओवैसी ने सात निश्चय योजना पर भी कटाक्ष किया। महंगाई को भी आड़े हाथों लिया। एनआरसी व एनसीआर पर उन्होंने कहा कि यह संविधान विरोधी कानून है।