बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
राष्ट्रीय

असम में मिला लापता सुखोई-30 विमान का मलबा

  • May 26, 2017
  • 1 min read
असम में मिला लापता सुखोई-30 विमान का मलबा

तेजपुर। भारतीय वायुसेना के लापता हुए एक सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद आज असम में मिला। सुखोई लड़ाकू विमान मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजपुर सलोनिबारी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसमें चालक दल के दो सदस्य सवार थे। तेजपुर 4 कोर के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि लापता सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा विमान की अंतिम अज्ञात स्थिति के पास मिला जो तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शोणितपुर जिले में थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभी मौसम खराब है और संबंधित जगह घने जंगल में है तथा तलाशी अभियान टीम के सदस्यों का अभी घटनास्थल पर पहुंचना बाकी है।’’