एटीएम कार्ड का पिन पूछकर खाते से उड़ाए 1.35 लाख
नई दिल्ली | शातिर ने एटीएम पिन पूछकर एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। पीडि़त ने पुलिस थाना ऊना और बैंक प्रबंधन को इस बारे में शिकायत दी है। पुलिस ने व्यक्ति का एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया है, वहीं आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धमांदरी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उसका खाता है। शनिवार को एक व्यक्ति का फोन आया। जो खुद को बैंक मैनेजर बता रहा था। उक्त शातिर ने बताया कि वह मुंबई से बोल रहा है। उसने बताया कि आपके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त होने वाली है। कार्ड के नवीनीकरण के लिए आप एटीएम कार्ड पर लिखे दोनों साइड के नंबर बताएं। राजेंद्र ने कहा कि वह शातिर की बातों में आ गया और उसके कहे अनुसार एटीएम कार्ड पर अंकित नंबर उसे बता दिए।
पीडि़त ने बताया कि सोमवार सुबह उसके मोबाइल फोन पर संदेश आए तो उसके होश उड़ गए। राजेंद्र ने बताया कि मैसेज में 14 अप्रैल को खाते से 19,999, 24,999 व 5000 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। 15 अप्रैल को दो बार 24,999 खाते से कटे। 16 अप्रैल को 24,999 व 19,999 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। इसके अलावा अन्य ट्रांजेक्शन भी हुई हैं। उपभोक्ता ने बताया कि शातिर ने बैंक खाते से 1,34,995 रुपये निकाल लिए। पीडि़त ने सोमवार को थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।