पर्यावरण दिवस : अतरौली में युवा पहल ने किया पौधारोपण का आव्हान
अतरौली/अलीगढ | विश्व पयार्वरण दिवस सामाजिक संस्था युवा पहल के तत्वाधान में अध्यक्ष इंजिनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने सदस्यों के साथ पोधा रोपण करते सभी पयार्वरण संरक्षण की शपत दिलाई | इस मोके पर इंजी.हिमांशु ने कहा अगर हमे स्वास्थ्य जीवन चाहिए तो अपने पयार्वरण को स्वच्छ रखना होगा.पयार्वरण को स्वच्छ रखने का सिर्फ और सिर्फ एक ही विकल्प हैं की हम ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाये | बड़ते इमारतिकरण के कारण दिन प्रति दिन हरयाली कम हो रही हैं | जिसका सीधा असर पयार्वरण पर पड़ रहा हैं पयार्वरण दूषित हो रहा हैं दूषित पयार्वरण के साथ स्वास्थ्य जीवन की कल्पना करना बईमानी हैं.पयार्वरण को स्वच्छ और साफ़ रखना सभी की जिम्मेदारी ही नही नेतिक कर्तव्य भी हैं स्वच्छ पयार्वरण के साथ ही हम स्वास्थ्य रह सकते हैं | सभी से अपील हैं अपना कर्तव्य निभाये पयार्वरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे | हम गंदगी को रोखे और जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पोधे रोपे |
इस अवसर पर प्रो दिनेश गुप्ता,हरेन्द्र कुमार,नरेन्द्र राजपूत,दीपक ,गजाला, पूजा, सबिया, अंशु, मनताशा, शुमायला, मीणा, समीरा, दीपिका, नु सरत, मोनिका आदि उपस्थित रहे|