आयुर्वेद के आल इंडिया इंस्टीटूट का उद्घाटन आज करेंगे मोदी
नई दिल्ली। देश में आयुर्वेद के इस पहले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को आयुष मंत्रालय के तहत तैयार किया गया है। यह आयुर्वेद का टॉप इंस्टीट्यूट होगा।
नरेंद्र मोदी मंगलवार को आयुर्वेद दिवस पर यहां सरिता विहार में देश के पहला ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) का इनॉगरेशन करेंगे। इसे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की तर्ज पर बनाया गया है। आयुर्वेद का टॉप इंस्टीट्यूट होगा…
यह इंस्टीट्यूट आयुर्वेद और इलाज की एडवांस्ड प्रोसेस और टेक्नोलॉजी के बीच तालमेल बैठाने का काम करेगा।
157 करोड़ रुपए आई लागत
पहले फेज में इस इंस्टीट्यूट को 10 एकड़ में बनाया गया है। इसे तैयार करने में 157 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। इसे एक्रीडिएशन बोर्ड आफ हॉस्पिटल (NABH) से मंजूरी मिली हुई है। इस इंस्टीट्यूट में एक एकेडमिक ब्लॉक भी है।
पिछले साल ही शुरू हुआ आयुर्वेद दिवस देश में पहला आयुर्वेद दिवस पिछले साल से ही मनाना शुरू किया गया है। इसका मकसद भारत के पारंपरिक आयुर्वेदिक इलाज को बढ़ावा देना है।