बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने कहा- ‘स्वस्थ भारत सृजित करने की यात्रा में आयुष्मान भारत योजना मील का पत्थर’

  • October 15, 2019
  • 0 min read
पीएम मोदी ने कहा- ‘स्वस्थ भारत सृजित करने की यात्रा में आयुष्मान भारत योजना मील का पत्थर’

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को ‘स्वस्थ भारत’ की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए मंगलवार को कहा कि इस योजना के तहत एक वर्ष में 50 लाख से अधिक नागरिकों ने नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ स्वस्थ भारत सृजित करने की यात्रा में आयुष्मान भारत योजना मील का पत्थर। यह प्रत्येक भारतीय के लिये गर्व की बात है कि एक वर्ष में 50 लाख नागरिकों ने नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाया। इसका श्रेय आयुष्मान भारत योजना को जाता है। ’’

उन्होंने कहा कि उपचार के अलावा यह योजना अनेक भारतीयों का सशक्तिकरण कर रही है। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना