आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह को याद आये मुसलमान, चुनाव आयोग की कार्यवाही को बताया गलत
सत्यम सक्सेना | जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भाजपा और देशभर के निशाने पर आये सपा नेता आजम खान पर चुनाव आयोग ने पाबन्दी क्या लगाई अब उनके बेटे ने मुस्लिम कार्ड खेला है | आजम के बेटे अब्दुल्लाह को मुसलमान याद आये हैं और उन्होंने कार्यवाही को मुस्लिम होने की वजह बताई है | आजम खां के विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके 72 घंटे तक प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद अब उनके बेटे सपा और विधायक अब्दुल्ला आजम मीडिया से रुबरु हुए। अब्दुल्लाह आजम ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई भाजपा को खुश करने के लिए की गई है। अब्दुल्लाह ने कहा कि यदि सिर्फ मुख्यमंत्री योगी पर प्रतिबंध लगाया जाता तो भाजपा के लोग नाराज हो जाते। इसीलिए आजम खां पर प्रतिबंध लगााया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतिबंध से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब्दुल्लाह ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई के जरिए दलित और मुसलमानों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि सपा के रामपुर से प्रत्याशी आजम खां की आज रामपुर में साइकिल रैली और जनसभा प्रस्तावित थी। लेकिन आयोग के प्रतिबंध के बाद आजम खां वहां नहीं पहुंचे और दोपहर करीब 12 बजे आजम के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम ने प्रेसवार्ता कर आजम खान की बात रखी।