बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तराखंड राष्ट्रीय

योग गुरु बाबा रामदेव खोलेंगे पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल, जिनमें शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी

  • May 4, 2017
  • 1 min read
योग गुरु बाबा रामदेव खोलेंगे पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल, जिनमें शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी

योगगुरु बाबा रामदेव ने शहीदों के बच्चों की मुफ्त में पढ़ाई के लिए ‘पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल’ खोलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस साल यह स्कूल खोल दिया जाएगा जो दिल्ली-एनसीआर या उसके आस-पास में होगा। रामदेव ने यह भी बताया कि पतंजलि की तरफ से सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए गए। योगगुरु ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे। हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ का एक दल रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर इलाके में गश्त पर था। चिंतागुफा के बुर्कापाल में पहले से घात लगाए 200 से ज्यादा नक्सलियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला किया था। शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटैलियन के थे।