बदायूं गैंगरेप केस : NCW सदस्य के बयान पर भड़कीं अलका लांबा, चंद्रमुखी को दी इस्तीफा देकर चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सलाह
नई दिल्ली | बदायूं गैंगरेप केस में महिला आयोग की सदस्या चंद्रमुखी द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने महिला आयोग की बयान देने वाली सदस्य चंद्रमुखी को इस्तीफा देकर चुल्लूभर पानी में डूब मरने की सलाह दी है | अलका लांबा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
अलका लांबा ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- ऐसा ब्यान देने से पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की इस सदस्य को इस्तीफा दे कर चुल्लू भर पानी में डूब मरने की कोशिश करनी चाहिए थी – देश की महिलाओं का दुर्भाग्य है कि आज ऐसी सोच की महिलाएं उच्च पदों पर बैठीं हैं – इनसे न्याय की उम्मीद करना बेइमानी होगी.
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि – जहाँ की सरकार, पुलिस, प्रशासन, नेता बलात्कारियों के समर्थन में खड़े दिखते हों उस राज्य में मन्दिर के भीतर पुजारी द्वारा माँ सीता को भी नहीं बख्शा जा रहा..