बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

बैंक ऑफ बड़ौदा में 417 पदों पर भर्ती , जल्द करें आवेदन

  • April 22, 2018
  • 1 min read
बैंक ऑफ बड़ौदा में 417 पदों पर भर्ती , जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली | बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 417 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बैंक ने वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल के लिए ये नियुक्तियां निकाली हैं। इसके तहत टेरिटॉरी हेड और सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर सहित कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई है।

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, पद : 375
– किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
– डिग्री के बाद वेल्थ मैनेजमेंट में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में तीन साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

टेरिटेरी हेड, पद : 37
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
– डिग्री के बाद वेल्थ मैनेजमेंट में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में छह साल काम अनुभव होना चाहिए जिसमें दो साल टीम लीड का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।

ऑपरेशंस मैनेजर-वेल्थ, पद: 01
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– डिग्री के बाद वित्तीय क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

सर्विसेज एंड कंट्रोल मैनेजर, पद: 01
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– डिग्री के बाद कस्टर सर्विस के क्षेत्र में आठ साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।

प्रोडक्ट मैनेजर (इन्वेस्टमेंट), पद: 01
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– डिग्री के बाद प्रोडक्ट मैनेजमेंट/रिलेशनशिप मैनेजमेंट के क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

कम्पलाएन्स मैनेजर (वेल्थ), पद: 01
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– डिग्री के बाद कम्पलाएन्स , रिस्क मैनेजमेंट या इससे जुड़े क्षेत्र में आठ साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।

एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट मैनेजर, पद: 01
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– डिग्री के बाद प्रोडक्ट मैनेजमेंट/रिलेशनशिप मैनेजमेंट / चैनल मैनेजमेंट के क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान: उपरोक्त सभी पदों पर बैंकिंग क्षेत्र मे मिलने वाला मानक वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/एप्टीट्यूड टेस्ट, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। संस्थान इनमें
से किसी भी तरह की परीक्षा लेने का अधिकार रखता है।

आवेदन शुल्क
– 600 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 100 रुपये।
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिं से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको Connect with Us शीर्षक नजर आएगा।
– इस शीर्षक के नीचे दिए गए Careers लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नए वेबपेज पर Current Opportunities लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
आप सीधे www.bankofbaroda.co.in/careers.htm पर लॉगइन भी कर सकते हैं जिससे Current Opportunities लिंक आ जाएगा।
– यहां क्किल करने पर अब नया वेबपेज खुलेगा। यहां Human Resources for Wealth Management Services on Contract basis के सामने
Detailed Advertisement & link to Apply Online लिंक मौजूद है। इस लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया यूआरएल खुलेगा। यहां Click here for detailed advertisment लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब Click here to apply onlne लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– शुल्क भरने का लिंक आवेदन फॉर्म में ही दिया गया है। शुल्क भरने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया बढ़ेगी।
– आवेदन फॉर्म में स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है जो जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
– स्कैन फोटो के फाइल की साइज 20 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए।
– स्कैन हस्ताक्षर के फाइल की साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए।
– हस्ताक्षर सफेद कागज पर काली स्याही वाले पेन से करके स्कैन करना है।
– उम्मीदवार आवेदन से पहले वेबसाइट पर विवरण पूरी तरह पढ़कर भरें।

ध्यान दें
कंपनी का नामः बैंक ऑफ बड़ौदा
पदः 417
अंतिम तिथिः 6 मई
आवेदन शुल्कः 600 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 100 रुपये।
वेबसाइटः www.bankofbaroda.co.in