बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

बस्ती : रालोद युवराज जयंत चौधरी बोले-‘पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक किसान विरोधी नीति लागू कर रही भाजपा’

  • October 10, 2017
  • 1 min read
बस्ती : रालोद युवराज जयंत चौधरी बोले-‘पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक किसान विरोधी नीति लागू कर रही भाजपा’

बस्ती यूपी । पूर्वांचल में भी राष्ट्रीय लोकदल ने मिशन 2019 को देखते हुए सक्रियता तेज कर दी है | रालोद युवराज जयंत चौधरी मंगलवार को बस्ती के हरैया पहुंचे और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा | रालोद युवराज ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी हो चुकी है, मिले अभी तक शुरू नहीं हुई है | हरैया के सहराए में आयोजित किसान सम्मेलन में बस्ती पहुँचे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि कॉम्पेक्ट केन एरिया नीति किसान हित में ना होकर पूंजीपतियों की पोषक है अभी तक गन्ना किसान अपने मनचाहे मिल को अपनी सुविधानुसार गन्ना बेचते थे पर इस सरकार की उक्त नीति के तहत केवल सरकार द्वारा निर्धारित मिल पर ही गन्ना बेच सकते हैं किसानों को पहले अधिकार था कि एक से अधिक मिलो का सेंटर एक ही जगह लगवाया सकते थे पर इस सरकार ने पूंजीपतियों के सामने घुटने टेकते हुए अब यह नीति लागू कर दिया है ।

https://youtu.be/73i_TAN4xIk

वही बनारस हिन्दू विश्वविद्द्याल व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्द्याल से हिन्दू व मुस्लिम शब्द हटाए जाने के सवाल पर कहा कि यह सरकार केवल नाम बदलने का काम कर रही है । सरकार जाती धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है । वही प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस सिर्फ निर्दोषों की हत्या कर रही है । रालोद युवराज ने बागपत के सुमित एनकाउंटर पर भी सवाल उठाये और कहा कि सुमित का फर्जी एनकाउंटर किया गया है | 16 को बागपत में पंचायत करूँगा | उन्होंने कहा कि सीएम योगी का न्याय प्रणाली से यकीन उठ चुका है | उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अमित शाह के बेटे को बचाने में लगी हुई है | न्याय सबके लिए समान होना चाहिए |
सम्मेलन को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद, ऐश्वर्य राज सिंह ने भी संबोधित किया | पूर्वांचल में भी रालोद युवराज को देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े |