बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
खेल मनोरंजन

भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीराज का आयोजन नहीं हो सकता : विजय गोयल

  • May 29, 2017
  • 1 min read
भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीराज का आयोजन नहीं हो सकता : विजय गोयल

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीरीज के प्रस्‍ताव पर खेल मंत्री विजय गोयल ने अहम राय दी है। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि अभी के हालात के देखते हुए भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीराज का आयोजन नहीं हो सकता है। पर पाकिस्‍तान की ओर से आतंकवाद जारी रहने तक क्रिकेट सीरीज और क्रिकेट संबंधों को बहाल नहीं किया जात सकता है। खेल मंत्री विजय गोयल ने यह बयान दुबई में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच होने वाली बैठक को लेकर कही है। विजय गोयल ने सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि बीसीसीआई को सरकार से बात करने के बाद ही प्रस्ताव देना चाहिए। दोनों देशों के बीच आतंकवाद और खेल साथ नहीं चल सकते हैं। आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंध खराब होने के चलते द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के आयोजन भी नहीं हो रहे हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट सीरीज न होने के चलते दोनों क्रिकेट बोर्ड को खूब नुकसान हो रहा है। अब कई महीनों बाद भारत और पाकिस्‍तान की टीमें रविवार को ब्रिटेन के एजबस्टन में आमने-सामने होंगी। चैंपिंयस ट्रॉफी में दोनों ही टीमों को ग्रुप बी में रखा गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी इसी ग्रुप में हैं। चारों धुरंधर टीमों की मौजूदगी के चलते इस ग्रुप को खासा कठिन माना जा रहा है। ग्रुप ‘ए’ में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्‍टइंडीज क्‍वॉलीफाई नहीं कर पाई है।