बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

भारत रत्न वाजपेयी पर 100 ₹ का सिक्का जारी, मोदी बोले- ‘अटल जी चाहते थे लोकतंत्र सर्वोच्च हो’

  • December 24, 2018
  • 1 min read
भारत रत्न वाजपेयी पर 100 ₹ का सिक्का जारी, मोदी बोले- ‘अटल जी चाहते थे लोकतंत्र सर्वोच्च हो’

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी ने ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सोमवार को सौ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। संसद भवन के एनेक्सी में एक कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में पीएम मोदी यह सिक्का जारी किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सार्वजनिक जीवन के लिए, व्यक्तिगत जीवन के लिए, राष्ट्र जीवन के लिए समर्पण भाव के लिए हमेशा हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मन यह मानने को तैयार नहीं है कि अटल जी अब हमारे साथ नहीं हैं। वह समाज के सभी वर्गों के प्रति प्रेम रखने वाले और सम्मानित व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि अटल जी ने जो पार्टी बनाई वह सबसे बड़े राजनीतिक दलों में से एक बन गई। एक वक्ता के रूप में, वह अद्वितीय थे। वह हमारे देश द्वारा सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में से एक थे। उन्होंने कहा कि अटल जी चाहते थे कि लोकतंत्र सर्वोच्च हो।

https://youtu.be/0hd8UWtb4As

इस मौके पर वाजपेयी के साथ काफी लंबे समय तक रहने वाले उनके सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरुण जेटली ,पाटी अध्यक्ष अमित शाह और श्री वाजपेयी के परिजन भी मौजूद थे। वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रुपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी।