15
गुवाहाटी। भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 लडाकू विमान मंगलवार को असम में तेजपुर के निकट लापता हो गया। विमान में दो पायलट सवार हैं। विमान ने तेजपुर के वायुसेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी। हवाई अड्डे से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में जब यह विमान था तभी उसका रडार एवं रेडियो संपर्क टूट गया। रडार से संपर्क टूटने के बाद से विमान का कुछ पता नहीं चला है। रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर गया विमान उड़ान भरने के बाद से लापता है।
तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में रडार से लापता हुआ है। लापता विमान की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है वायु सेना में करीब 240 सुखोई विमान हैं। अब तक आठ सुखोई हादसे के शिकार हो चुके है।