Home मनोरंजनफ़िल्मी दुनिया भाषा और संस्कृति अच्छी कहानी के आड़े नहीं आती : आमिर खान

भाषा और संस्कृति अच्छी कहानी के आड़े नहीं आती : आमिर खान

by admin
0 comment

नयी दिल्ली। चीन में ‘‘दंगल’’ की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता ने अभिनेता आमिर खान को चौंका दिया लेकिन उन्होंने कहा कि इससे एक बार फिर उनका इस बात में भरोसा बढ़ा है कि भाषा और संस्कृति अच्छी कहानी के आड़े नहीं आती। चीन में इतिहास रचते हुये यह फिल्म वहां ऐसी पहली गैर हॉलीवुड फिल्म बनी जिसकी कुल कमाई रविवार तक 872 करोड़ रूपये पहुंच चुकी थी। आमिर ने बताया, ‘‘चीन में फिल्म के कारोबार ने हमें वास्तव में चौंका दिया। हमें उम्मीद थी कि चीन में फिल्म पसंद की जायेगी लेकिन हमने कभी इस (सफलता) का सपना नहीं देखा था। मैं हमेशा मानता हूं कि जब रचनात्मक प्रयास की बात होती है तब ई अवरोध नहीं है और चीन में इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया है।’’ फिल्म चीन में पांच मई को रिलीज हुई थी।

 

You may also like