श्रीनगर। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के साथ निकट भविष्य में किसी तरह की वार्ता करने से इंकार कर दिया और कहा कि उसकी प्राथमिकता पहले घाटी में स्थिति में सुधार लाना है। रक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता पहले स्थिति को सुधारना है।’’ उनसे पूछा गया था कि भाजपा के गठबंधन सहयोगी पीडीपी द्वारा हुर्रियत कांफ्रेंस जैसे अलगाववादी समूहों के साथ वार्ता करने की लगातार मांग को देखते हुए क्या केंद्र की उनसे वार्ता करने की कोई योजना है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की बैठक में हिस्सा लेने आए जेटली से एक संवाददाता ने पूछा कि क्या सुरक्षा की खराब होती स्थिति को देखते हुए महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की संभावना है। वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने ऐसी कोई बात नहीं सुनी है। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।’’ जेटली ने रक्षा मंत्री के रूप में कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संगठन जितनी खराब स्थिति बता रहे हैं उतनी स्थिति खराब नहीं है। उन्होंने कहा कि घाटी में स्थिति सुधर रही है।