16
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने वीरवार को अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। इस मौके पर सलमान अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर पहुंचे। अर्पिता का कहना यह भी है कि इसी साल उन्होंने नया घर लिया है। इसलिए भी वे अपने यहां गणेश स्थापना करना चाहती थीं।
गौरतलब है कि 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में गणेशजी विराजते आए है। लेकिन इस बार सलमान ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं।