बड़ी खबर, वकील और वादी अब कहीं से भी ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे मामले
नई दिल्ली । वकीलों के लिए बड़ी खबर है । दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार से वकीलों और वादियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ई-फाइलिंग सिस्टम की शुरूआत की। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की अध्यक्षता में इस सिस्टम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह सत्य है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
ऑनलाइन ई-फाइलिंग सिस्टम का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार के सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव, एनआईसी के महानिदेशक, जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के अलावा अन्य अधिकारी व वकील उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अब वकील और वादी कहीं से भी किसी भी वक्त नए मामले, कैविएट,आवेदन, दस्तावेज आदि दर्ज कर सकते हैं।
अब मामलों को सूचीबद्ध करवाने के लिए वकीलों को अदालतों के काउंटरों पर नहीं आना पडे़गा। ऐसा होने से कागज की भी बचत होगी, जिससे प्रकृति का भी बचाव होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग मामलों को ऑनलाइन फाइल करने में असमर्थ होंगे उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काउंटर पर मामले दर्ज करवाने की सुविधा भी होगी।