बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

AMU छात्रों के लिए बड़ी खबर, मई-जून में कोई क्लास-परीक्षा नहीं, आज से भेजे जाएंगे घर

  • May 1, 2020
  • 1 min read
AMU छात्रों के लिए बड़ी खबर, मई-जून में कोई क्लास-परीक्षा नहीं, आज से भेजे जाएंगे घर

अलीगढ़ । AMU के छात्रों के लिए बड़ी खबर है । शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों में रह रहे दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों को उनके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

https://youtu.be/S3NwwEIZFkc

एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस ने बृहस्पतिवार को जारी एक नोटिस में कहा कि एक मई 2020 से छात्रों को बसों द्वारा उनके घरों तक भेजने का प्रबंध किया है। ये बसें प्रॉक्टर आफिस पर उपलब्ध रहेंगी। नोटिस में छात्रों को सुझाव दिया गया है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं, क्योंकि मई और जून 2020 में कोई क्लास, परीक्षा या कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को सकुशल उनके घरों तक भेजना महत्वपूर्ण है, क्योंकि अलीगढ़ में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं तथा छात्रावासों में कोविड-19 के संक्रमण का भी खतरा है।

https://youtu.be/3EWOZkWY6rY

रजिस्ट्रार ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा किए गए बंदोबस्त के अनुसार छात्रों को भेजा जाएगा। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिये बसों का इंतजाम किया गया है और इसके बाद बिहार, जम्मू कश्मीर, झारखंड आदि राज्यों के लिये बसों का बंदोबस्त किया जाएगा। छात्रों को सुझाव दिया है कि वह अन्य किसी स्पष्टीकरण के लिये अपने प्रोवोस्ट, डीएसडब्लू या प्रॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।