बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलका लांबा के ट्वीट से जागी दिल्ली सरकार, सिसौदिया बोले- ‘अजान पर नहीं, लोगों के इकट्ठा होने पर है पाबंदी’

  • April 24, 2020
  • 1 min read
अलका लांबा के ट्वीट से जागी दिल्ली सरकार, सिसौदिया बोले- ‘अजान पर नहीं, लोगों के इकट्ठा होने पर है पाबंदी’

नई दिल्ली । दिल्ली की मस्जिदों में अजान पर पाबंदी की खबरों के बीच बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार अजान पर पाबंदी की खबरों को खारिज कर दिया है ।

https://youtu.be/BBRencPM_tw

दिल्ली कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा ने गुरुवार देर शाम ट्वीट कर मस्जिदों में अजान पर पाबंदी को गलत बताया था और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा था । शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लगातार अरविन्द केजरीवाल ट्रोल किये जा रहे थे । अलका के ट्वीट के बाद आप सरकार पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए थे । आखिरकारकार दिल्ली की सरकार जागी और स्थिति स्पष्ट की ।

https://youtu.be/AnTnMIbVSpQ

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अजान पर प्रतिबंध की खबरों का खंडन किया है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि – “अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं है. लॉकडाउन में मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा होने या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर पूजा आदि के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह पाबंदी है”