अलका लांबा के ट्वीट से जागी दिल्ली सरकार, सिसौदिया बोले- ‘अजान पर नहीं, लोगों के इकट्ठा होने पर है पाबंदी’
नई दिल्ली । दिल्ली की मस्जिदों में अजान पर पाबंदी की खबरों के बीच बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार अजान पर पाबंदी की खबरों को खारिज कर दिया है ।
दिल्ली कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा ने गुरुवार देर शाम ट्वीट कर मस्जिदों में अजान पर पाबंदी को गलत बताया था और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा था । शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लगातार अरविन्द केजरीवाल ट्रोल किये जा रहे थे । अलका के ट्वीट के बाद आप सरकार पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए थे । आखिरकारकार दिल्ली की सरकार जागी और स्थिति स्पष्ट की ।
शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अजान पर प्रतिबंध की खबरों का खंडन किया है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि – “अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं है. लॉकडाउन में मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा होने या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर पूजा आदि के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह पाबंदी है”